किसान की 18वीं किस्त से पहले बड़ा बदलाव, 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए जानिए जरूरी

 पीएम किसान की 18वीं किस्त से पहले बड़ा बदलाव, 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए जानना जरूरीकिसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी 12 करोड़ से अधिक किसानों के मन में 18वीं किस्त! हालाँकि इन किसानों के लिए अब भी बहुत जरूरी हैऔर काम की खबर आ गई है! किसान किसान की 18वीं किस्त से पहले हुआ एक बड़ा बदलाव! आप सभी किसान अपना मोबाइल नंबर किसान पोर्टल या ऐप से खुद कर लें





किसानों के लिए अगस्त-नवंबर की किस्त इस महीने से लेकर 30 नवंबर के बीच कभी भी हो सकती है। अभी तक सरकार की ओर से किसी भी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है! इस योजना को 17वें पीएम नरेंद्र मोदी ने 18 जून को जारी किया है। किया गया था !अब तक 10:30 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2000-2000 हजार रुपए की नेट डायरेक्ट पहुंच चुकी है!


बता दे की पीएम किसान की अगस्त - नवंबर की किस्त इस महीने से लेकर 30 नवंबर के बीच कभी भी आ सकती है ।अभी सरकार की ओर से किसी डेट का ऐलान नहीं किया गया है !इस योजना की 17 वींपीएम नरेंद्र मोदी ने18 जून को जारी किया था !अब तक10:30करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2000-2000 हजाररुपए की रकम डायरेक्ट पहुंच चुकी है !अब 18वीं किस्त का लोगों को इंतजार है ! अगर आपने अपना मोबाइल नंबर चेंज किया है तो आपके लिए बेहद जरूरी है यह की तुरंत पीएम किसान पोर्टल से मोबाइल नंबर अपडेट कर ले इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं आप अपने computer, Laptop या mobail सेघर बैठे आसानी से करसकते है नीचे दिए गए स्टेप को fo Follow करे आपका नम्बर अपडेट हो जाएगा !

 


स्टेप 1= सबसे पहले PM किसान portal

https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं ।


स्टेप 2=यहां फार्मर कॉर्नर में ई -केवाईसी न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन,स्टेटस आप सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर,सीएससी फार्मर्स,अपडेशन का सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर्स,नो योर स्टेटस के बादअपडेट मोबाइल नंबर आएगा !यहां पर क्लिक करना है


स्टेप 3=यहां रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालने के बाद कैप्चा डालकर सर्च करे


स्टेप 4=कंसेंट को चेक करके Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें।


स्टेप 5=

आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इसे दिए गए बॉक्स में डालकर वेरिफाई बटन पर क्लिक करें।


स्टेप 6= इसके बाद आपकी पूरी डिटेल आपके सामने होगी। इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, आपका नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि और जेंडर दिया रहेगा। सबसे नीचे बॉक्स में नया मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें।


स्टेप 7=ओटीपी को डालें और वेरीफाई करें। आपका नया नंबर ऐड हो जाएगा।



Video link -















Post a Comment

Previous Post Next Post