PF का पैसा ट्रांसफर करने का झंझट होगा खत्म |

 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की 229 बैठक 20 नवंबर को हुई. इस बैठक में वडा ऐलान किया गया . बैठक में फैसला हुआ कि PF अकाउंट के सेंट्रलाइज आईटी सिस्टम को मंजूरी दी जाएगी। इसका मतलब कि अगर कोई कर्मचारी कंपनी बदलता है या एक कंपनी को छोड़कर दूसरी कंपनी में नौकरी पकड़ता है. तो उसको अपना पीएफ खाता ट्रांसफर करने का झंझट नहीं रहेगा। उसका पीएफ खाता अपने आप ही ट्रांसफर हो जाएगा। 




पीएफ खाता ट्रांसफर करने का झंझट खत्म

सेंट्रलाइज  सिस्टम की मदद से कर्मचारी का पीएफ अकाउंट दूसरे अकाउंट में मर्ज हो जाएगा। अभी तक यही नियम है कि अगर कोई कर्मचारी पहले कंपनी को छोड़कर दूसरी कंपनी में ज्वाइन करता है तो वह पीएफ का पैसा या तो निकाल लेता है या फिर दूसरी कंपनी के पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर करता है. लेकिन आईटी सिस्टम के माध्यम से पीएफ सभी खाताधारकों के अकाउंट को आपस में मर्ज कर के एक बनाएगा। 


प्राइवेट नौकरी करने वालों को होगा फायदा

इसका सबसे बड़ा फायदा प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों को मिलेगा। क्योंकि इसी सेक्टर में एंपलॉयर अपने कैरियर को ग्रोथ देने के लिए. अक्सर एक कंपनी से दूसरी कंपनी बदलते रहते हैं. 

मौजूदा नियम के अनुसार अगर वे ऐसा करते हैं तो उसे लंबी कागजी कार्रवाई करनी पड़ती थी. इस चक्कर में कई बार एंपलॉयर अपने पीएफ के पैसे को ट्रांसफर ही नहीं करते थे उन्हें बहुत दिक्कत होती थी. 

Post a Comment

Previous Post Next Post