अगर आप भी एक EPFO के मेंबर है। और आप का भी PF कट रहा है। लेकिन किसी कारण से आपने नौकरी बदल ली या फिर पुराणी नौकरी से आप का PF का पैसा ट्रांफर नहीं हुआ तो घबराने की जरूरत नहीं है। अब आप बड़े आसानी से पिएफ़ के पुराणी अकॉउंट में जो राशि है। उसे नई अकॉउंट में ट्रांफर कर सकते है। पिएफ़ अकॉउंट में परे राशि को ट्रांफर करने का आपके पास 2 बिकल्प है। तो चलिए जानते है की कैसे PF में बचा बैलेंस ट्रांफर किया जा सकता है। ---------------
ऐसे करे पिएफ़ का पैसा ट्रांफर
>>आप को सबसे पहले EPFO के वेबसाइट पर जाना होगा। https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
>>आपको यह UAN नंबर और पासवर्ड डलकर लॉगिन करना होगा
>>पेज में ऊपर दिए गए टैब में ऑनलाइन सर्विस पर जाये
>>ड्रॉप डाउन में वन मेंबर- वन पीएफ अकॉउंट ट्रांफर रिकवेस्ट पर क्लिक करे
>>उसके बाद UAN नंबर डाले उसके बाद जो PF ट्रांफर करना है उसका मेंबर ID सेलेक्ट करे।
>>उसके बाद OTP जरनेट करे। OTP आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर जायेगा।
>>OTP डालने के बाद कम्पनी को ऑनलाइन ट्रांफर का रिक़्वेट चला जायेगा।
>>तीन दिन में यह काम पूरा होगा। पहले कम्पनी पैसा ट्रांफर करेगी पर EPFO के फील्ड ऑफिसर इसे वैरिफाई करेगा।
>>अधिकारी वैरिफाई के बाद आप का पैसा ट्रांफर होगा।
>>ट्रांफर REQUAST पूरी है या नहीं इसके लिए आप क्लेम स्टेटस को ट्रैक कर सकते है।
>>ऑफलाइन ट्रांसफर के लिए आपको फॉर्म 13 भरकर अपनी पुरानी या नई कंपनी को देना होगा
पैसा ट्रांफर करते समय इन बातो का रखे ध्यान
अगर आप pf अकॉउंट से पैसा ट्रांफर करना चाहते है। तो खाता धारक का uan नमबर एक्टिवेट होना चाहिए। इसके अलावा खाता धारक का बैंक अकॉउंट नंबर ,आधार यानी की kyc अपडेट होना चाहिए।