अगर आप नौकरी करते है | तो ये खबर आप लोगो के लिए बहुत जरुरी है !क्योकि UAN NUBER बहुत जरुरी हो गया है PF का पैसा चेक करने के लिए !हर pf खता धारको को एक यूनिवर्सल नंबर(UAN ) दिया जाता हैं !इस इस UAN नंबर के जरिये आप अपना PF का बैलेंस चैक करना पफ अकॉउंट को अपडेट। या कोई अन्य सुबिधा का लाभ ले सकते है। यह UAN नंबर पुरे सेवा काल में एक ही मिलता है। UAN 12 अनको का एक नंबर रहता है। जिसे EPFO द्वारा जारी किया जाता है। आप चाहे कितनी भी नौकरी बदल ले UAN नंबर एक ही रहता है।
PF खता धारक ऐसे है जिन्हे अपना UAN नंबर नहीं मिला है. या मिला है। पर उन्होंने अब तक उसे एक्टिवेट नहीं किया हैं। आप को बता दे की नौकरी पैसा के लिए UAN नंबर काफी अहम है। जिसके जरिये PF अकाउंट की डिटेल पता किया जा सकता है। जैसे की आप लोगो को पता होगा। की 2021 में EPFO ने UAN ननंबर एक्टिवटे करने का पूरा प्रोसेरस चेंज कर दिया है। तो आये हम जानते है की अब किस प्रकार से UAN नंबर एक्टिवेट कर सकते है।
जानिए EPFO पोर्टल पर नये तरीके से UAN नंबर कैसे एक्टिवेट करते है।
>>आप को EPFO के ऑफिसल वेबसाइट पर https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ विजिट कारना है।
>>उसके बाद इम्पोटेंट लिंक के निचे UAN एक्टिवेट का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लीक कारना है।
>>उसके बाद UAN नंबर एक्टिवेट करने का ऑप्शन खुल जायेगा जो की पहले से काफी अलग है इसे आप UAN एक्टिवटे करने के लिए या तो मेंबर ID से कर सकते है या फिर आप के पास UAN नंबर होना चाहिये जबकि पहले आप UAN एक्टिवटे करने के लिए आधार कार्ड ओर पैन कार्ड का भी उपयोग कर सकते थे। पर अब इसे हटा दिया गया है।
>>UAN एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आप को मेंबर ID या UAN नंबर डालना होगा।
>>उसके बाद आधार नंबर ,नाम ,डेट ऑफ़ बर्थ ,मोबाइल नंबर उसके बाद कैप्चा ओर आप को कॉलम में टिक लगाना है। उसके बाद गेट OTP पर क्लिक करना है।
>> उसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल पर OTP आएगा। याद रहे UAN एक्टिवेट करने के लिए आप के आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरुरी है। अगर आधार से मोबाइल नंबर है तो आप अपना UAN एक्टिवेट नहीं कर सकते है।
>>OTP डालने के बाद Validate OTP पुर क्लिक करना है। आप का UAN नंबर एक्टिवेट हो जायेगा
ओऱ आपके मोबाइल नंबर पुर UAN नंबर ओर password भेज दिया जायेगा।
एक बार UAN एक्टिवेट होने के बाद आप का काम आसान हो जाता है। उसके बाद आप अपना PF पासबुक चेक कर सकते है। PF FUND ट्रांफर कर सकते है. सभी सुबिधा मिल है।
ऐसे हासिल करे जानकारी।
कर्मचारी को अपने EPFO की खता जानकारी के लिए EPFO ने कई सेवा सुरु की है। यूज़र अपने PF की जानकारी फ़ोन से भी ले सकते है। इसके लिए आप को 011 229 01 406 नंबर पर मिस्स्कॉल देना होगा लेकिन मोबाइल नंबर आपका EPFO में रजिस्टर होना चाहिए। SMS से भी ये जानकारी हासिल की जा सकती है। आप को अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 7738299899 नंबर पर EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा। खास बात यह है की ये सुबिधा 10 भासाओ में उपलब्ध है।