ESI क्या है , ESI का फुल फॉर्म क्या है, ESI से क्या लाभ मिलता है, जानकारी विस्तार में बताया गया है:-

 दोस्तों प्रत्येक व्यक्ति अच्छी से अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहता है! इसके लिए बहुत सारे कोर्स भी करता है और उच्च स्तर की पढ़ाई भी करता है वह व्यक्ति अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त करता है सरकारी नौकरी में बहुत अधिक सुविधाएं प्रदान की जाती है और प्राइवेट नौकरी में कम सुविधाएं प्रदान की जाती है लेकिन नौकरी करते समय स्वास्थ्य अच्छा बना रहे इसके लिए बीमा होना आवश्यक है प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत कर्मचारियों को ईएसआई(ESI) के माध्यम से यह सुविधाएं प्रदान की जाती है यदि आपको (ESI) के विषय में जानकारी नहीं है तो इस पेज मैं आप लोगों को बताया गया है की  





ESI क्या है , ESI का फुल फॉर्म क्या है, ESI से क्या लाभ मिलता है, जानकारी विस्तार में बताया गया है:-

 

ईएसआई क्या होता है ( What is ESI)

ईएसआई  (ESI) एक स्वास्थ्य बीमा योजना है |इस योजना द्वारा प्राइवेट सेक्टर में कार्य कर रहे कर्मचारियों को चिकित्सा और नगद लाभ प्रदान किया जाता है |इस स्वास्थ्य बीमा के कारण कर्मचारी अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं | इसमें यदि कार्य करते समय किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो (ESI) के द्वारा उसे लाभ प्रदान किया जाता है |


(ESI ) FULL FORM (ईएसआई फुल फॉर्म)

ESI का फुल फॉर्म  EMPLOYEES  STATE  INSURANCE  होता है हिंदी भाषा में इसे कर्मचारी राज्य बीमा के नाम से जाना जाता है इसका संचालक  ESIC  ( EMPLOYEERS  STATE  INSURANCE  CORPORATION ) अर्थात कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा किया जाता है


ईएसआई के लाभ (BENEFIT OF ESI)


ESI के लाभ इस प्रकार है:-


1. चिकित्सा लाभ (MEDICAL BENIFIT)

इसके अंतर्गत कर्मचारी एवं उसके परिवार को प्रथम दिन से ही चिकित्सा लाभ प्रदान किया जाता है कि एसआई के  डिस्पेंसरी से दवाई और हॉस्पिटल से उपचार का लाभ ले सकते हैं !


2. मातृत्व लाभ (MATERNITY BENIFIT)

महिला कर्मचारी को गर्भावस्था में 26 सप्ताह तक अवकाश प्रदान किया जाता है इस दौरान महिला कर्मचारी के वेतन में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाती है !


3. कर्मचारी के आश्रितों को लाभ (BENEFITES TO DEPENDENTS OF THE EMPLOYEE)

ESI के द्वारा यदि कर्मचारी को कार्य करते हुए चोट लग जाती है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रितों को मासिक भुगतान देकर लाभ पहुंचाया जाता है!


4. असमर्थ होने पर (DISABLEMENT CONDITION)

जब किसी कर्मचारी को चोट लग जाती है और वह अस्थाई रूप से अक्षम हो जाता है यानी कि किसी प्रकार का कोई भी कार्य करने के लायक नहीं रहता है तो उसे उसका लाभ दिया जाता है यदि अस्थाई अक्षम हो जाता है तो उसे जीवन भर अक्षमता  लाभ प्रदान किया जाता है!


5. बेरोजगार भत्ता (UNEMPLOYMENT ALLOWANCE)

यदि कर्मचारी को चोट लगने के कारण छुट्टी लेना पड़ता है! तो उसे अधिकतम 24 महीने मासिक नगद भत्ता प्रदान किया जाता है!



ईएसआई से उपचार कैसे होता है (HOW IS ESI TREATED)

आपके कंपनी द्वारा ESI CARD बना कर दिया जाता है|आप कंपनी के कार्ड को दिखाकर आप बीमारियां जैसे सर्दी, खांसी, जुकाम की दवाई आसानी से ले सकते हैं यदि आपका कोई ऑपरेशन होना है या बड़ी बीमारी है तो ESI हॉस्पिटल में भर्ती के लिए FORM 4 को भरना होगा इसके बाद आप किसी भी हॉस्पिटल में अपना या अपने परिवार सदस्य का इलाज करा सकते हैं!



Post a Comment

Previous Post Next Post