दोस्तों पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट डालने के लिए यानी की रिजाइन डेट डालने के लिए सबसे पहले आप लोगों को यूएएन पोर्टल पे आ जाना है इस पोर्टल पर आने के बाद यहां अपना यूएएन नंबर डालना है पासवर्ड डालना है कैप्चा डालना है और लॉगइन बटन पर क्लिक कर लेना है जैसे लॉगइन बटन पर क्लिक करेंगे कुछ इस तरह का इंटरफेस आपके सामने आएगा की लेटर बटन पर क्लिक करके इसको हटा देंगे उसके बाद दोस्तों डेट ऑफ एग्जिट डालने के लिए सबसे पहले आप लोगों को वेब वाला ऑप्शन में जाना है और वेब वाले ऑप्शन के बाद यहां पे सर्विस हिस्ट्री है इस पे आपको क्लिक कर लेना है
उसके बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आपके सामने आएगा यहां पर आप लोग अपना मेंबर आईडी शो करेगा उसके बाद यहां एस्टेब्लिशमेंट नेम्स शो करेगा जो कंपनी का नाम है यहां पर शो करेगा उसके बाद यहां पे लास्ट कंट्रीब्यूशन आपको यहां पे देखने को मिल जाएगा तो मार्च 2022 में लास्ट पीएफ जमा हुआ था मार्च 2022 में जमा हुआ था तो यहां पर आपको एक बात बता दें किसी भी कंपनी मैं अगर जॉब छोड़ते हैं जॉब छोड़ने के बाद या काम छोड़ने के बाद वहां पे एग्जिट डेट डालना चाहते हैं तो आपको कम से कम दो महीना बाद ही आप वहां पर रिजाइन डेट डाल सकते हैं उसके बाद दोस्तों यहां पे आप लोग आ जाना है यहां देखें लिखा हुआ है सिलेक्ट डेट ऑफ एग्जिट तो यहां पे सिलेक्ट डेट होगा इस पे आपको क्लिक करना है पर क्लिक करने के बाद जो मार्च मंथ में जो हमने कम छोड़ा है तो लास्ट जो 2022 मार्च यहां पर लिख रहा है मार्च 2022 तो उसी का कैलेंडर यहां हमारे सामने खुलेगा उसके बाद यहां पे क्या करना है की आप लोगों को जो डेट्स आप लोगों को ये अगर नहीं पता है की कौनसी डेट को हमने कंपनी छोड़ा है तो आप लोग नहीं पता है तो यहां पे जो है सबसे आखिरी में जो डेट आप लोगों को दिख रहा होगा देखिए यहां 25 तारीख के बाद जितने भी डेट दिख रहे हैं इनमें से कोई सा डेट आप सिलेक्ट कर लीजिएगा तो चलिए हम कर लेते हैं उसके बाद यहां पर सिलेक्ट मैं यहां पर दोबारा से डेट ऑफ एग्जिट सिलेक्ट करना है तो आप लोगों को फिर वही डेट सिलेक्ट कर लेना है जो डेट आपने वहां सिलेक्ट किया है और उसे सिलेक्ट करने के बाद यहां पे देखिए सिलेक्ट रीजन आप लोग अब यहां पर रीजन सिलेक्ट करना है की किस रीजन से आपने कंपनी को छोड़ा था और रीजन आपको सिलेक्ट लेट करना है तो यहां पर आपको देख रहा होगा रिटायरमेंट सप्लीमेंट्री
इसमें हम शॉर्ट सर्विस सिलेक्ट कर लेते हैं उसके बाद रिक्वेस्ट ओटीपी बटन पर क्लिक करेंगे यहां पर यस कर देना है उसके बाद दोस्तों आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी गया होगा उस ओटीपी को यहां पर इंटर करना है
दोस्तों जैसे यहां पर ओटीपी डाल देंगे ओटीपी डालने के बाद यहां पर आप लोगों निशान पर क्लिक कर देना है क्लिक जैसे कर देंगे यहां पर सबमिट का ऑप्शन आप लोगों को देखने को मिल जाएगा यहां पे दोस्तों ये कुछ इंपॉर्टेंट लिंक दी गई है इसको आप चाहे तो पढ़ सकते हैं अगर आपको नहीं पता है इनके बारे में तो इसके लिए मैंने वीडियो बना रखा है वीडियो ऊपर आई बटन पर मिल जाएगा वहां क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं तो आप लोगों को पता चल जाएगा की इन लाइनों में क्या बताया गया है उसके बाद यहां पे सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद यहां पर देखिए डेट ऑफ एग्जिट अगर आप अपडेट करना चाहते हैं तो यहां अपडेट पर क्लिक कर देंगे
अब हमारा डेट ऑफ एग्जिट सक्सेसफुली अपडेट हो चुका है ओके बटन पर क्लिक करेंगे
यहां पर देखें उसके बाद यहां पे शो कर रहा है डेट ऑफ जॉइनिंग यहां पर सो कर रहा है पीएफ डेट ऑफ एग्जिट यहां पर शो कर रहा है ईपीएस डेट ऑफ एग्जिट यहां पर जो हमने रीजन डाला था शॉर्ट ऑफ सर्विस वो यहां पे शो कर रहा है तो दोस्तों इस तरह से आप डेट ऑफ एग्जिट बड़े आसानी से डाल सकते हैं तो आशा करते हैं दोस्तों आप लोगों को जानकारी वीडियो पसंद आया अगर वीडियो पसंद आया तो चैनल सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए धन्यवाद जय हिंद जय भारत
