दोस्तों अगर आप भी एक PF member हैं! और आपने भी केवाईसी सबमिट किया है ।चाहे वह किसी प्रकार का केवाईसी हो चाहे वह पैन कार्ड केवाईसी या फिर बैंक केवाईसी सबमिट करने के बाद भी अप्रूवल नहीं हुआ काफी लंबा टाइम हो चुका है।लगा लीजिए महीना दो महीना हो चुका है और आपका केवाईसी अभी तक अप्रूवल नहीं हुआ है। और जब आप स्टेटस चेक करने जाते हैं तो वहां लिखा हुआ आता है। Pending for employer digital signature
अगर इसी तरह से दोस्तों आप लोगों का भी शो हो रहा है और काफी टाइम हो गया है तो दोस्तों सबसे पहले इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को इसका कारण बताऊंगा और इसका 100% समाधान भी बताऊंगा कि आप लोगों का केवाईसी भी अप्रूवल हो जाए दोस्तों पहले मैं यहां पर आप लोगों को बताना चाहता हूं कि जो स्टेटस में pending for employer digital signature लिखा हुआ आ रहा है इसका क्या मतलब होता है।इसका मतलब होता है दोस्तों जो भी केवाईसी आपने सबमिट किया है वह केवाईसी को अप्रूवल आपके एंप्लॉयड ठेकेदार के द्वारा किया जाएगा अगर दोस्तों आप ने भी पैन केवाईसी या बैंक केवाईसी डाला है और स्टेटस में लिखा हुआ आ रहा है। Pending for employer digital signatureतो समझ लीजिए आपका केवाईसी जो है आपके एंपलॉयर ठेकेदार के द्वारा अप्रूवल किया जाएगा लेकिन दोस्तों काफी दिन हो गए केवाईसी डाले हुए क्या कारण है कि आपका जो एंपलॉयर या कंपनी या आपका ठेकेदार अप्रूवल नहीं कर रहा है आपका केवाईसी चलिए दोस्तों सबसे पहले आप को समझाते हैं
सबसे पहले आप लोग को क्या करना है कि UAN पोर्टल पर लॉगिन हो जाना है! उसके बाद केवाईसी वाला सेक्शन जो है ओपन कर लेना है उसके बाद दोस्तों यहां पर आप देख सकते हैं current active KYC लिखा हुआ है केवाईसी टाइप में bank,pan और आधार देखने को मिल रहा है तो दोस्तों यहां पर अब आप लोगों को पता चल गया होगा कि हमारे पीएफ अकाउंट में तीन प्रकार का केवाईसी होता है बैंक केवाईसी, पैन केवाईसी, आधार केवाईसी उसके बाद दोस्तों इस के सामने आप देख सकते हैं स्टेटस में आप लोगों को देखने को मिलेगा अप्रूवल ,अप्रूवल दोस्तों जो मैं आपको यहां समझाना चाहता हूं यहां पर साइन टाइप लिखा हुआ है इसमें आप यहां पर समझ सकते हैं तो दोस्तों यहां पर बैंक में आप को दिख रहा होगा DSC,PAN में आप को दिख रहा होगा DSC और आधार में not required
Video link
सबसे पहले आपको not required के बारे में बता देता हूं। दोस्तों पहले हम पीएफ अकाउंट में आधार केवाईसी खुद से ओटीपी के द्वारा कर सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होता अब अगर आप किसी कंपनी में काम करने के लिए लगते हैं तो वहां पर आपके एंपलॉयर के द्वारा आपसे आधार कार्ड लिया जाता है और आधार कार्ड से ही आपका यूएन नंबर जरनेट किया जाता है या पहले से जरनेट है तो उसको पता चल जाता है तो आपका आधार उसी टाइम आपके यूएन से लिंक हो जाता है आपके एंपलॉयर के द्वारा कर दिया जाता है।
लेकिन दोस्तों bank और पैन केवाईसी में ऐसा नहीं होता है। हम लोग केवाईसी डालते हैं और हमारा एंपलॉयर DSC के द्वारा अप्रूवल करता है DSC का मतलब होता है digital signature certificate तो दोस्तों आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि पेन और बैंक केवाईसी DSC SYSTEM के द्वारा अप्रूवल होता है अब यहां तक आप लोगों का दोस्तों क्लियर हो गया होगा।
तो चलिए दोस्तों अब बात करते हैं रीजन कि आपका केवाईसी अप्रूवल क्यों नहीं हो रहा है। आपके एंपलॉयर के साथ क्या समस्या है तो दोस्तों यहां पर पहला रीजन है कि कोई भी कंपनी इंप्लोर है तभी केवाईसी अप्रूवल करता है जब उसके पास DSC सिस्टम रजिस्टर होता है अगर दोस्तों आपके कंपनी ने डीएससी सिस्टम रजिस्टर करवा रखा है। तो आप का केवाईसी आपके कंपनी के द्वारा अप्रूवल कर दिया जाता है अगर DSC सिस्टम नहीं है रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रखा तो केवाईसी अप्रूवल नहीं होगा क्योंकि मैंने पहले ही बताया था बैंक केवाईसी और पैन केवाईसी DSC SYSTEM सिस्टम के द्वारा होता है। तो दोस्तों यह तो है पहला रीजन
दोस्तों अब हम बात करते हैं कि आपके कंपनी को DSC सिस्टम मिलता कहां से है। इसके लिए कंपनी को ईपीएफओ से डीएससी सिस्टम लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है और ईपीएफओ के द्वारा अप्रूवल मिलने के बाद आपके कंपनी को डीएससी सिस्टम दे दिया जाता है!
दूसरा कारण आपके और आपके कंपनी के बीच कोई मतभेद हो गया है या आपने कंपनी छोड़ दिया है अपने एंपलॉयर को बताया नहीं तो यह भी एक कारण हो सकता है !
तीसरा कारण हो सकता है कि आप कंपनी में काम करते हुए केवाईसी नहीं किया और कंपनी बंद होने के बाद केवाईसी कर रहे हैं तो ऐसे में आपके एंपलॉयर का कोई अता पता नहीं है तो आपका केवाईसी अप्रूवल नहीं होगा यह तीसरा कारण हो सकता है !
तो दोस्तों इस प्रकार की समस्या अगर आपके पास भी आ रहा है तो तो दोस्तों आपको क्या करना है ईपीएफओ को ग्रीवेंस डालना है ग डालने के बाद 50 परसेंट आपके समस्या का समाधान हो जाएगा अगर नहीं होता तो दूसरा दूसरा तरीका है यहां पर दोस्तों जो 100% करेगा और जितने भी केवाईसी वाले डाक्यूमेंट्स है सभी को लेकर ज्वाइंट डिक्लेरेशन फॉर्म भरकर आपको अपने रीजनल पीएफ ऑफिस में जमा करवा देना है। वहां से आपका केवाईसी हंड्रेड परसेंट अप्रूवल हो जाएगा तो दोस्तों आप लोगों को समझ में आ गया होगा और अब तो मिलते हैं नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद
#supergyan #epfo #pfkyc #uan # Pfkycproblem
