नमस्कार दोस्तों अगर आप लोग एक PF मेंबर है तो आप लोगों को भी फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में मिलने वाले ब्याज का इंतजार होगा क्योंकि दोस्तों 31 मार्च बीत चुका है अप्रैल बीत चुका है और अभी तक पीएफ का ब्याज मेंबर के पीएफ अकाउंट में क्रिएट नहीं किया गया।
जैसा कि दोस्तों आपको पता ही होगा की EPFO CBT की मीटिंग 10 फरवरी 2024 को समाप्त हुई थी और इस मीटिंग में ईपीएफओ के द्वारा घोषणा किया था कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 8.25% की दर से इपीएफ अकाउंट में credit किया जाएगा। लेकिन 1 अप्रैल 2024 से नया financial year शुरू हो चुका है। पुराना financial year खत्म हो चुका है। लेकिन अभी तक हमारे पीएफ अकाउंट में ब्याज का पैसा क्रेडिट नहीं किया गया है। तो कब तक क्रेडिट किया जाएगा प्याज का पैसा EPFO के द्वारा पूरी जानकारी आप लोग को
तो दोस्तों अब सवाल आता है कि हमारे ब्याज का पैसा कब तक हमारे पीएफ अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा तो दोस्तों अभी तक ईपीएफओ ने इसकी जानकारी कहीं भी नहीं दिया कि कब तक आपका पीएफ अकाउंट में ब्याज का पैसा क्रेडिट किया जाएगा । इस दौरान कई लोगों ने ग्रीवेंस रजिस्ट्रेशन किए हैं ट्विटर अकाउंट के माध्यम से या सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जब ईपीएफओ से सवाल पूछा गया कि हमारे ब्याज का पैसा कब तक Credit किया जाएगा तो ईपीएफओ ने एक ही जवाब दिए हैं कि अभी process under pipeline में है जब भी डिपॉजिट होगा सभी पीएफ मेंबर को पता चल जाएगा। ब्याज का पूरा भुगतान किया जाएगा किसी को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।
लेकिन कब तक Credit किया जाएगा ईपीएफओ यह नहीं बताया तो दोस्तों मेरे हिसाब से अभी भी आप लोगों को एक या दो महीना इंतजार करना पड़ सकता है ब्याज के पैसों के लिए जब तक पैसा क्रेडिट नहीं किया जाता तब तक हम लोग को इंतजार ही करना होगा
अभी जो है दोस्तों हो सकता है कि finance minister के पास रिक्वेस्ट पेंडिंग होगा। जब वहां से अप्रूवल मिल जाएगा तो उसके बाद labour minister के पास आएगी फाइल अप्रूवल के लिएऔर जब लेबर मिनिस्टर द्वारा अप्रूवल कर दिया जाएगा उसके बाद ईपीएफओ के हेड ऑफिस को लेटर जारी किया जाएगा उसके बाद ईपीएफओ एक सर्कुलर जारी करता है सभी इपीएफ ऑफिसमें वह सर्कुलर को भेजा जाता है उसके बाद पीएफ नंबर के अकाउंट में ब्याज का पैसा क्रेडिट होना स्टार्ट हो जाएगा
Video
कैसे चेक कर सकते हैं कि आपकी रुचि का पैसा आया है या नहीं आया है तो मैं आपको बताता हूं
