नमस्कार दोस्तों आजक हम बात करने वाले हैं कि आप में से बहुत सारे लोग यह तो जानते हैं कि PF के पैसो पर Interst मिलता है और यह भी जानते होगे कि इस साल हमारे PF के पैसो पर कितना % ब्याज मिलने वाला है । लेकिन intrest को लेकर कुछ बाते है जो आप लोगो को नही पता होगी ।जैसे PF का Intrest Employee share पर मिलता है या Employer शेयर पर मिलता है या पेंशन पर मिलता है ।
अगर आपके EMPLOYER नेआपका contribution लेट जमा कराया तो क्या आपको उस पैसे पर ब्याज मिलेगा या नहीं! अगर आपने साल के बीच में अपना PF अकाउंट से ADVANCE पैसा निकाल लिया या ट्रांसफर कर लिया तो क्या उस पर इंट्रेस्ट मिलेगा या नहीं! और जो सबसे जरूरी है नौकरी छोड़ने के कितने दिनों के बाद तक आपका पीएफ अकाउंट में पड़े पैसे पर ब्याज मिलता रहेगा। तो दोस्तों पीएफ इंटरेस्ट को लेकर जो भी आपके मन में कंफ्यूजन है वह सभी कन्फ्यूजन आज इस वीडियो में दूर करने वाला हूं तो वीडियो को लास्ट तक जरूर देखिएगा और अगर आप लोग हमारे चैनल पर नए हैं
दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को पीएफ पासबुक वाले पोर्टल पर लॉगिन हो जाना है LOGIN होने के बाद पासबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और पासबुक ओपन कर लेंगे
लेकिन दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते हैं की पीएफ इंटरेस्ट कौन डिसाइड करता है। तो पीएफ का इंटरेस्ट रेट पीएफ का बोर्ड CBT की मीटिंग में हर साल डिसाइड करता है! लेकिन केवल डिसाइड किया जाता है फाइनल डिसीजन नहीं लिया जाता। एक बार जब PF बोर्ड इंटरेस्ट रेट डिसाइड करता है
तो उसके बाद उसे फाइनेंस मिनिस्टर के पास भेजा जाता है। और फाइनेंस मिनिस्टर से अप्रूवल मिलने के बाद फाइनेंस मिनिस्टर एक लेटर जारी करता है ईपीएफओ को भेजा जाता है उसके बाद ईपीएफओ के द्वारा सर्कुलर जारी किया जाता है और सभी पीएफ ऑफिस को वह सर्कुलर भेजा जाता है। कि अब आप पीएफ मेंबर का ब्याज का पैसा उनके पीएफ अकाउंट में क्रेडिट कर दें।
अब चलिए बात करते हैं की PF के किन पैसों पर ब्याज मिलता है?
तो दोस्तों कभी भी आप लोगों को पीएफ का ब्याज EMP Share और EMPLOYER शेयर पर ही मिलता है यानी कि आपकी जो सैलरी बनती है उस सैलरी का 12% काटकर पीएफ में जमा किया जाता है उस पर ब्याज मिलता है और कंपनी जो 12% जमा करती है उसमें से 3.67% एंपलॉयर शेयर में जमा किया जाता है उन पैसों पर ब्याज मिलता है 8.33% पेंशन में जमा किया जाता है उन पैसों पर ब्याज नहीं मिलता। यानी की पेंशन के पैसों पर ब्याज नहीं मिलता। जैसे कि आप पासबुक में देख सकते हैं।
अब दोस्तों बात करते की ब्याज का पैसा कौन से महीने में मिलता है?
तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की PF जो है एक मंथ पीछे चलता है यानी हमारा वेज मंथ अप्रैल से लेकर मार्च तक का होता है । लेकिन पीएफ में मार्च से लेकर फरवरी तक का इंटरेस्ट कैल कुलेट किया जाता है ।यानी की पीएफ का वेज मंथ एक महीना पीछे मार्च से फरवरी तक चलता है ।
अब बात करते हैं कि PF मे Intrest कब तक मिलता है ।
तो दोस्तों पीएफ का interest उन सभी Account पर मिलता है जो इनोप्रेटिव ना हो
अब इनोप्रिटिव अकाउंट किया है तो इसकी जानकारी ईपीएफओ ने अपने पैराग्राफ72 में दी गई है।इसके 4 नियम (rool) हैं।
इन चार स्थितियों में इनऑपरेटिव होता है अकाउंट:
- अगर 55 साल का होने के बाद कर्मचारी नौकरी से रिटायर होता है
- अगर सब्सक्राइबर विदेश चला जाता है.
- अगर ईपीएफ मेंबर की मौत हो जाती है
- अगर नौकरी से इस्तीफा देने के बाद वह पीएफ से पैसा निकालने का पात्र हो जाने की तारीख से 36 महीने के भीतर सेटेलमेंट नहीं करता है. तो उन्हे 36 महिने के बाद interest नही मिलता है ।
अब दोस्तों बात करते हैं कि अगर आपने फाइनेंसियल ईयर से पहले अपना पीएफ का पैसा निकाल लेते हैं या दूसरे पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं तो उस समय इंटरेस्ट का पैसौ का क्या होगा हमें इंटरेस्ट मिलेगा या नहीं
तो दोस्तों आपको बता दे की अगर आप फाइनेंशियल ईयर से पहले पीएफ का पैसा विड्रॉल करते हैं या ट्रांसफर करते हैं तो ईपीएफओ आपको उसे टाइम तक का इंटरेस्ट दे देता है। अगर आप विड्रॉल करते हैं तो आपके बैंक अकाउंट में जो अमाउंट आएगा उसमें जुड़कर पुरा
ब्याज का पैसा मिल जाएगा या फिर अगर आपने ट्रांसफर किया है तो आपके पासबुक में इंटरेस्ट का पैसा शो हो जाएगा।
अब दोस्तों बाद आता है कि इस साल का इंटरेस्ट ईपीएफओ द्वारा घोषित नहीं किया गया है। और इस बीच अगर हम अपने पीएफ का पैसा विड्रॉल करते हैं या ट्रांसफर करते हैं तो हमें इंटरेस्ट किस रेट पर मिलेगा। तो दोस्तों पिछले साल जो इंटरेस्ट रेट था उस रेट के हिसाब से आपको आपके पैसों पर इंट्रेस्ट मिलेगा example के लिए मै यह वीडियो 2024 में बना रहा हूं और अभी तक 2024 के लिए इंटरेस्ट रेट की घोषणा नहीं की गई है। तो अगर हम पीएफ निकलते हैं या ट्रांसफर करते हैं तो हमें इंटरेस्ट पिछले साल के हिसाब से मिलेगा।
अब दोस्तों ईपीएफओ में अजीब रूल है अगर आपने अपने पीएफ का पैसा किसी भी महीने में 25 तारीख से पहले निकाल लिया तो आपको उसे महीने का इंटरेस्ट का पैसा नहीं मिलेगा और अगर 25 तारीख के बाद निकलते हैं तो आपको उसे महीने का पूरा ब्याज मिलेगा। दोस्तों इतना ही नहीं अगर आप एडवांस के रूप में पीएफ निकलते हैं चाहे 25 तारीख के बाद ही क्यों नहीं निकलते हैं आपको निकलेंगे पैसे पर इंटरेस्ट नहीं मिलेगा मान लीजिए आपका पीएफ अकाउंट में₹100000 था और आपने एडवांस के रूप में 40000 निकाल लिया तो आपके द्वारा निकाले गए ₹40000 पर इंटरेस्ट नहीं मिलेगा चाहे आप ईसे कभी भी निकले।
यदि दोस्तों आपके employer ने आपका पीएफ जमा ही नहीं किया या जमा किया पर लेट से किया तो हमारे interest का क्या होगा।
तो दोस्तों आपको बता दें कि अगर आपकी कंपनी ने आपका पीएफ जमा नहीं किया जा लेट जमा किया चाहे चालान बना लिया हो फिर भी आपको इंटरेस्ट नहीं मिलेगा क्योंकि आपको पता होगा कि ईपीएफओ में चलान बनने के बाद उसे कैंसिल भी किया जा सकता है। लेकिन मान लीजिए एंपलॉयर ने पैसा देर से जमा कराया 2, या 3,साल लेट जमा कराया 2021 का पैसा था और आपके एंपलॉयर ने वह पैसा अभी जमा कराया तो आपको 2021 से अभी तक का पूरा ब्याज मिलेगा। क्योंकि अगर एंपलॉयर लेट पैसा जमा करता है तो उससे ईपीएफओ इंटरेस्ट के फॉर्म में लेट पेनल्टी लेता है। और फिर आपका पीएफ अकाउंट में इंटरेस्ट क्रेडिट कर दिया जाता है।
तो दोस्तों बात करते हैं कि पीएफ में इंटरेस्ट कैलकुलेट कैसे होता है?
तो दोस्तों जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया था की ईपीएफओ में इंटरेस्ट मंथली रनिंग बेसिज पर कैलकुलेट किया जाता है
1. इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपके फाइनेंशियल ईयर कोई भी ओपनिंग बैलेंस है। ओपनिंग बैलेंस पर आपको पूरे साल इंटरेस्ट मिलता रहेगा।
2. अगर आपने साल के बीच में एडवांस पीएफ विड्रोल किया है। तो उसे विड्रोल का इंटरेस्ट जिस मंथ में अपने विड्रोल किया है उससे पहले मंथ तक ही दिया जाएगा
3. और अगर अपने पीएफ का फुल एंड फाइनल विड्रोल किया है और आपका विड्रोल 25 तारीख से पहले का है तो आपको उसे महीने का ब्याज नहीं मिलेगा। और अगर आपने 25 तारीख को किया है तो आपको उस महीने का ब्याज मिलेगा।
अच्छी तरह समझने के लिए वीडियो देख
👇👇👇👇👇👇
